Welcome on the page of Bright Computer Classes, Gopalpur Kothi, Basantpur, Siwan                 कंप्यूटर की सामान्य प्रश्नोत्तरी - भाग १                  कंप्यूटर से फ़ाइलों को हमेशा के लिए डिलीट करना चाहतें हैं? तो इसके 3 तरीके हैं                  क्यों कई कंप्यूटर्स में A या B के बजाय “C” डिफ़ॉल्ट ड्राइव लेटर होता हैं?                  9 गजब के रोचक फैक्‍ट व्हाट्सएप्प के बारे में - 9 Interesting Amazing Fact About WhatsApp                  पेश है एक बेहतर तरीका पीडीएफ़ फ़ाइलों को बिना किसी सॉफ्टवेयर के मैनेज करने का                  ईमेल के बारे 10 रोचक तथ्य और जानकारी - 10 Interesting Facts About Email                  फेसबुक वीडियो को डाउनलोड कैसे करे?                  कम्प्यूटर का क्रमिक विकास                  यहाँ से करे आकर्षक font (फॉण्ट) डाउनलोड                  हमारा मस्तिष्‍क से कम्‍प्‍यूटर की तुलना                  सभी ओपन प्रोग्राम्स को टैब्ड इंटरफेस में लाए और अपनी कंप्यू्टींग को आसान बनाएं                  पिक्चर्स को पेंसिल स्केच या कार्टून में ऑनलाइन कैसे रूपांतरित करें?                  कंप्यूटर पर हिंदी आसानी से कैसे टाइप करें                  कंप्‍यूटर क्‍या है - What is Computer                  विंडोज में फ़ाइलों के कन्‍टेन्‍ट को सर्च कैसे करे? और यह आपके लिए जरूरी क्‍यो है?                  सुंदर पिचाई के बारे में ये बातेंं आपको जरूर जाननी चाहिये - facts about sundar pichai                  कम्प्यूटर के लाभ और हानि                  विंडोज 7 के उपयुक्‍त शॉर्टकटस् जिन्‍हे आपको याद रखने की जरुरत है                  विंडोज में महत्वपूर्ण डेटा की रक्षा कैसे करें?                  अगर ऊब गए है पुराने स्टार्ट मेनू से, तो यूज करें इस कस्टमाइज़ेब‍ल और फैन्सी मेनू को                 

Bright Computer Classes, Siwan



IT World Article

विंडोज में महत्वपूर्ण डेटा की रक्षा कैसे करें?

Protect Important Data TrueCrypt आपके कम्‍प्‍युटर या पीसी में सबसे महत्वपूर्ण बात क्या है? यह है आपका डेटा | कभी कभी यह महत्‍वपूर्ण हो जाता है की आपके महत्‍वपूर्ण डेटा की चोरी या लीक से संरक्षित हो | कुछ डेटा गोपनीय होता है और आप इसे दूसरों को बिना अनुमती के दिखाना भी नही चाहते | यह आपकी व्‍यक्तिगत जानकारी, कंपनियों का डेटा, बैंक या क्रेडिट कार्ड की जानकारी हो सकती है |

आप इंटरनेट पर देखेंगे तो कई फोल्‍डर लॉक के सॉफ्टवेयर उपलब्‍ध पायेंगे | इनमें सें कुछ निःशुल्‍क होते है, लेकिन जादातर ट्रायल व्‍हर्जन होते है जिन्‍हे बादमें आपको खरीदना पडता है |

लेकिन बहुत मुश्किल सें truecrypt-Protect Important Data With TruCryptखोज करने के बाद मुझे एक उपयोगी सॉफ्टवेयर मिला, जो है TrueCrypt | TrueCrypt एक ओपन सोर्स डिस्क एन्क्रिप्शन सॉफ्टवेयर है | इस की मदद से आप एक फोल्डर के भीतर आभासी एन्क्रिप्टेड डिस्क बना सकते हैं और एक वास्तविक डिस्क के रूप में इसे माउंट कर सकते है | आप एक पूरा हार्ड डिस्क का पार्टिशन या इसके कुछ हिस्से को एनक्रिप्ट कर सकते हैं | इस डेटा को अॅक्‍सेस करने के लिए इस आभासी डिस्‍क को सही पासवर्ड से माउंट करना होता है | सही पासवर्ड के बिना कोई भी इस डेटा को अॅक्‍सेस नही कर सकता |

आप इस सॉफ्टवेयर को यहाँ से मुक्‍त में डाउनलोड कर सकते है |

डाउनलोड : TrueCrypt

इसके अलावा इसके इस्‍तेमाल का गाइड यहाँ है|

गाइड: TrueCrypt

सम्बंधित आर्टिकल



सबसे ज्यादा देखा गया



लेटेस्ट पोस्ट